हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगामी सत्र से पहले दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का बेन स्टोक्स को लेकर एक बयान सामने आया है. मॉरिस का ऐसा कहना है कि, इस बार आईपीएल में वो और स्टोक्स अपनी टीम के लिए एक बढ़िया संयोजन बना सकते हैं. बता दें कि, आईपीएल-14 में क्रिस मॉरिस और बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.
बेन स्टोक्स जहां पहले से राजस्थान का हिस्सा है, तो मॉरिस को टीम फ्रैंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपयों में खरीदा है. इतना ही नहीं मॉरिस आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी है.
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के साथ ही कोहली-स्मिथ के इस खास क्लब में शामिल हुए पंत
टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने एक बेबसाइट से बात करते हुए स्टोक्स को लेकर कहा, ''मुझे लगता है कि हमें अलग-अलग भूमिकाएं मिली हैं. स्टोक्स ने ओपनिंग बल्लेबाजी की और वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है. मेरी भूमिका बल्ले से मैच खत्म करने की है जो मुझे उम्मीद है कि मैं इस साल और ज्यादा कर सकता हूं. गेंद के साथ यह अलग है. मुझे लगता है कि पिछले साल आईपीएल में उन्होंने अन्य सालों की तुलना में काफी कम गेंदबाजी की. जब क्रिकेट की बात आती है, तो इस व्यक्ति को जादू मिला है. आप जानते हैं, अगर हम टीम में अपनी अलग-अलग भूमिकाओं खेलते हैं, तो मुझे लगता है कि हम काफी दिलचस्प जोड़ी बन सकते हैं.''
मॉरिस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और अभी तक खेले आईपीएल के 70 मैचों में उन्होंने 157.88 के स्ट्राइक रेट के साथ 551 रन बनाए हैं और 80 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं.
विराट कोहली की शिकायत के बाद शेड्यूलिंग पर विचार कर सकता है BCCI
आईपीएल-14 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलती नजर आएगी और यह देखना वाकई में बेहद ही दिलचस्प रहेगा कि मॉरिस और स्टोक्स टीम के लिए कैसा खेल दिखाते हैं.