हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा कि आईपीएल के आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी सभी खामियों को दूर कर पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर नई शुरूआत करेगी.
पिछला साल यूएई में खेले गए आईपीएल-13 के दौरान सीएसके का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक देखने को मिला था और टीम अपने खेले 14 मुकाबलों में से केवल छह में जीत दर्ज कर सकी थी और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहला मौका भी रहा था, जब चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने में असर्मथ रही हो.
फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड
सीएसके की ऑफिशियल वेबसाइट से बात करते हुए हसी ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें हमने ज्यादातर खामियों को दूर किया है और हर विभाग में विकल्प मौजूद है. खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे है और अच्छी तैयारी कर रहे हैं.''
हसी ने कहा कि सीएसके के पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें मोईन अली, के. गौतम और रॉबिन उथप्पा जैसे शानदार खिलाड़ी जुड़े गए है.
चेन्नई के बल्लेबाजी कोच के अनुसार, ''मुझे लगता है कि टीम के साथ जुड़ने वाले ये सभी शानदार खिलाड़ी है. मोईन एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, रॉबिन के पास बहुत अनुभव है और गौतम प्रतिभावान है जिन्हें हम आगे और विकसित कर सकते है.''