दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KTR के बाद अब मो अजहरूद्दीन ने भी किया हैदराबाद में IPL मैचों के आयोजन का समर्थन - आईपीएल

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं केटी रामाराव की अपील का पुरजोर समर्थन करता हूं. हैदराबाद बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार आईपीएल का आयोजन करने और जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में पूरी तरह से सक्षम है.''

Mohammed Azharuddin
Mohammed Azharuddin

By

Published : Mar 1, 2021, 5:08 PM IST

हैदराबाद: बीते दिन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने बीसीसीआई और आईपीएल के पदाधिकारियों से खुली अपील करते हुए कहा था कि, हैदराबाद को भी आईपीएल के आगामी सत्र के लिए आयोजन स्थलों में से एक के रूप में शामिल किया जाए.

अब के टी रामाराव को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी समर्थन मिला है. दरअसल, अजहरूद्दीन ने भी आईपीएल मैचों का आयोजन हैदराबाद में करवाने का समर्थन किया है.

पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं केटी रामाराव की अपील का पुरजोर समर्थन करता हूं. हैदराबाद बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार आईपीएल का आयोजन करने और जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में पूरी तरह से सक्षम है.''

बता दें कि, बीसीसीआई ने अभी तक मुंबई के अलावा पांच शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है. इन शहरों में चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, बैंगलोर और दिल्ली शामिल है.

मुंबई के जो मैच खेले जाएंगे वो बंद दरवाजों के पीछे बिना दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित होंगे. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि पिछले कुछ दिनों के दौरान महाराष्ट्र में कोविड मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है.

विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा शार्दुल ठाकुर का बल्ला, 57 गेंदों पर 161.40 के स्ट्राइक रेट से बना डालें इतने रन

पिछले साल भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल की मेजबानी यूएई को मिली थी. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details