हैदराबाद: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का एक शानदार मौका रहेगा.
दरअसल, आज सीएसके के खिलाफ अगर अश्विन सिर्फ दो विकेट लेने में सफल हो पाते हैं तो ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे. आर अश्विन ने अभी तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 247 मुकाबले खेले हैं और 248 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है धोनी, नेट्स पर लगाए लंबे-लंबे छक्के
बता दें कि 34 वर्षीय दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ने साल 2007 में आंध्र के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था और 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनको टीम इंडिया के लिए अपना टी-20 आई डेब्यू का मौका मिला था. वही आईपीएल में अश्विन ने अपना सबसे पहला मुकाबला साल 2009 में सीएसके के लिए खेला था.
आईपीएल में आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.