नई दिल्ली :IPL 2023 के नये सीजन की विधिवत शुरुआत आज से हो जाएगी. शाम छह बजे गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी. सेरेमनी के बाद हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के बीच भिड़ंत होगी. ओपनिंग सेरेमनी और मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा सभी ये जानना चाहते हैं. तो आइये हम बताते हैं कैसा रहने वाला है आज मौसम.
आईपीएल 2023 का पहला मैच देखने के लिए क्रिकेट फैंस उतावले हैं. मैच से एक दिन पहले यानि गुरुवार को हुई बरसात से क्रिकेट फैंस चिंतित हैं. उन्हें डर है कि कहीं बरसात खेल खराब न कर दे. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. एक्युवेदर ( Accuweather ) के अनुसार अहमदाबाद में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा. बारिश होनी की केवल एक प्रतिशत संभावना है. तापमान 23 डिग्री रहेगा.
हर साल होने वाले क्रिकेट के इस टूर्नामेंट को देश और दुनिया में बड़ी संख्या में लोग देखते हैं. पहला मैच हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी की टीमों के बीच है इसलिये इन टीमों के फैंस पहले ही टिकटें खरीद चुके हैं. दोनों क्रिकेटर के करोड़ों फैंस है. धोनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन उनके चाहने वाले हेलीकॉप्टर शॉट के आज भी दीवाने हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके आईपीएल के 15 सीजन में से चार बार खिताब जीत चुकी है. हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में पहली बार एंट्री की थी. पहली बार टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और चैंपियन का खिताब जीता. टाइटंस ने फाइनल में 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को हराया था.
इसे भी पढ़ें-Rain in Ahmedabad : धोनी के धुरंधरों ने बारिश में लिया ढोकले, फाफड़े जलेबी का मजा, नेहरा भी दिखे मस्ती में