नई दिल्लीःइंडियन प्रीमियर लीग के 16वां सीजन का आगाज 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगा. टूर्नामेंट में कुल 70 मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे, जो कि 52 दिनों तक चलेंगे. लीग का खिताबी मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पिछले आईपीएल के 15 सीजन में मात्र मुंबई इंडियंस ही इकलौती टीम है, जिसने सबसे ज्यादा खिबाज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज कराया है. मुंबई अभी तक 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है. जबकि दूसरे नंबर पर चार बार ट्रॉफी जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार, जबकि राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
वहीं, आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात की जाए तो इन 15 सीजन में सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ियों के सिर तक ही ऑरेंज कैप पहुंच है. जबकि 7 बार विदेशी खिलाड़ियों के नाम रही हैं. इसमें सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप विजेता ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर रहे हैं. उन्होंने 3 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है. वहीं, 2 बार क्रिस ने भी ऑरेंज कैप का टिकट पाया है. गेल-वॉर्नर के अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जिसने कैप पर फिर से कब्जा जमाया हो. भारतीय खिलाड़ियों में सबसे पहले 2010 में सचिन तेंदुलकर को ऑरेंज कैप मिली थी. 2010 आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सचिन ने 15 मैच में 47.53 के औसत से 618 रन बनाए थे. इसमें नाबाद 89 रन सर्वाधिक था. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑरेंज कैप हथियाने वाले भारत के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा रहे हैं. आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उथप्पा ने 16 मैच में 44 के औसत से 660 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 83 रन था.