नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. ये नीलामी आईपीएल 2022 की विजेता और 2023 की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है. क्योंकि गुजरात को चैंपियन बनाने वाले उनके कप्तान हार्दिक पांड्या उनका साथ छोड़ अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जा चुके हैं. अब गुजरात ने शुभमन गिल को उनकी जगह कप्तान तो बना दिया है लेकिन हार्दिक टीम को एक ऑलराउंडर के रूप में जो ताकत देते हैं उसकी कमी गुजरात कैसे पूरी करेगी.
हार्दिक पांड्या भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. वो गुजरात के लिए गेंद और बल्ले से दोनों से अहम योगदान देते थे. अब उनकी गैरमौजूदगी में गुजरात की टीम में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी हो गई है. गुजरात की टीम में अभी 8 खिलाड़ियों को लेने की जगह है और उसके पास पर्स में अभी भी 35.15 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसका इस्तेमाल कर वो किसी बड़े ऑलराउंड को अपने दल में शामिल करना चाहेगी. ऐसे में 19 दिसंबर को होने वाली नीमाली में गुजरात किन ऑलराउंडर्स पर बड़ा दांव लगाते हुए नजर आएगी आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं.
1 - जेसन होल्डर - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर गुजरात की निगाहें होंगी. गुजरात हार्दिक की जगह उनको अपने दल में शामिल कर सकती है. होल्डर ने पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. अब उन्हें राजस्थान ने रिलीज कर दिया है. आईपीएल के 46 मैचों में उनके नाम 259 रन और 53 विकेट दर्ज हैं.