दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में ही होगा IPL 2022 का आयोजन, लेकिन... : बीसीसीआई सूत्र

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.

BCCI  Indian Premier League  IPL 2022  बीसीसीआई  इंडियन प्रीमियर लीग  आईपीएल 2022  खेल समाचार  Sports News  ipl mega auction  Bengaluru  Maharashtra
Indian Premier League

By

Published : Jan 22, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 5:50 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला किया है कि आईपीएल 2022 टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही किया जाएगा. इसके मुकाबले मुंबई में ही खेले जाएंगे. हालांकि, एक बार फिर दर्शकों को घर में बैठकर ही मैच देखने पड़ेंगे.

समाचार एजेंसी ANI ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया, बोर्ड इस सीजन का आयोजन भारत में कराने के लिए ही प्रतिबद्ध है. शनिवार 22 जनवरी को बोर्ड और सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच बैठक हुई, जिसमें बोर्ड ने अपनी पसंद के बारे में बताया. हालांकि, अगर स्थिति बिगड़ती है तो संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ्रीका को भी विकल्प के तौर पर रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:'काम नहीं कर रही भुवी की यॉर्कर, उनकी जगह इस गेंदबाज को मिले तरजीह'

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में बताया गया, टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन मुंबई के तीन स्टेडियमों वानखेड़े, डीवाई पाटिल (नवी मुंबई) और ब्रेबॉर्न स्टेडियम (CCI) में किया जाएगा. बोर्ड सूत्रों ने बताया, अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मैचों का आयोजन पुणे में भी किया जा सकता है. पिछले साल BCCI ने आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया था. लेकिन तब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बायो-बबल में मामले आने लगे थे और इसे 29 मैचों के बाद ही रोकना पड़ा था. फिर सितंबर-अक्टूबर में इसे यूएई में पूरा किया गया था.

यह भी पढ़ें:Ind vs SA: क्लीन स्वीप से बचने के लिए ये विकल्प आजमा सकता है भारत

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया, वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है. इससे पहले 2 अप्रैल से 15वें सीजन का आगाज करने की योजना थी. ऐसे में इसके मई के पहले सप्ताह में खत्म होने की उम्मीद है. हालांकि, इन सभी मुद्दों पर अंतिम फैसला बोर्ड की 20 फरवरी को होने वाली बैठक में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Australian Open: मेदवेदेव ने जीत के बाद चौथे दौर में किया प्रवेश

गौरतलब है, आईपीएल मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को ही होगी और हमेशा की तरह इस बार भी बेंगलुरु में ही खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. लीग में इस बार 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं.

Last Updated : Jan 22, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details