मुंबई:युजवेंद्र चहल (2/26) और नवदीप सैनी (2/36) की शानदार गेंदबाजी की वजह से डीवाई पाटिल खेल अकादमी में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 23 रनों से हरा दिया. आरआर के 193 रनों के जवाब में एमआई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी. टीम की ओर से ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. आरआर की ओर से युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 50 रन बनाए, इस दौरान सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (10) और अनमोलप्रीत सिंह (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच, ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने ईशान का साथ दिया. दोनों ने मिलकर 11 ओवरों के बाद टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.
इस दौरान, दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और रनों की गति बढ़ाते चले गए. अभी भी टीम को जीतने के लिए 96 रनों की आवश्यकता थी. वहीं, ईशान ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वह पांच चौके और एक छक्का की मदद से 43 गेंदों में 54 रन बनाकर बोल्ट के शिकार बन गए और इसी के साथ ही उनकी और वर्मा की 54 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी समाप्त हो गई. 13 ओवरों के बाद एमआई ने तीन विकेट खोकर 121 रन बनाए, जीतने के लिए अभी भी 73 रनों की जरूरत थी.
यह भी पढ़ें:GT vs DC, 10th Match: दिल्ली ने जीता टॉस, गुजरात करेगी पहले बल्लेबाजी
पांचवें नंबर पर कीरोन पोलार्ड ने वर्मा के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया. इस दौरान वर्मा ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 15वां ओवर फेंकने आए अश्विन की पहली गेंद पर वर्मा ने छक्का जड़ दिया, लेकिन दूसरी गेंद पर अश्विन ने वर्मा को बोल्ड कर दिया. वह तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एमआई ने चार विकेट खोकर 135 रन बनाए, टीम को अभी भी 31 गेंदों में 58 रन चाहिए थे.
लेकिन चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट टिम डेविड (1) और डेनियल सैम्स (0) का विकेट लेकर एमआई को संकट में डाल दिया, जिससे 16 ओवर के बाद टीम ने 136 रनों पर छह विकेट खो दिए. लेकिन क्रीज पर मौजूद पोलार्ड से सबको उम्मीदें थी, क्योंकि आखिरी दो ओवरों में 39 रन चाहिए थे. लेकिन एम अश्विन (6) रन आउट हो गए और 10 रन आए. अब आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर पोलार्ड थे, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और सैनी की गेंद पर वह 22 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे एमआई 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी, जिससे आरआर ने इस मैच को 23 रनों से अपने नाम कर लिया.