दिल्ली

delhi

IPL 2022: नीलामी में लगेगी 590 खिलाड़ियों की बोली, फाइनल लिस्ट जारी

By

Published : Feb 1, 2022, 3:57 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार हो चुकी है. कुल 590 क्रिकेटर्स नीलामी में शामिल होंगे, जिसमें देश-दुनिया से खिलाड़ी शामिल हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग  आईपीएल 2022  Indian Premier League  IPL 2022  आईपीएल 2022  आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी सूची  आईपीएल फ्रेंचाइजी  IPL Players Auction List  IPL Franchises
Indian Premier League

मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 खिलाड़ियों की नीलामी सूची में कुल 590 क्रिकेटर मैदान में हैं. यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी. यह आईपीएल का 15वां सीजन होगा और विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सितारे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चार चांद लगाने के लिए एक साथ आएंगे. नीलामी के लिए पंजीकृत 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और सात एसोसिएट नेशंस के हैं.

श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल करने के लिए कुछ बेहतरीन भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं की सेवाएं हासिल करने के लिए बोली लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

10 आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद भी कुछ के लिए बोली लगाएंगे.

फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वानिन्दु हसरंगा जैसे सबसे बड़े क्रिकेट नाम लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाक की जीत आज भी गर्व महसूस कराती है : अफरीदी

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, दो करोड़ रुपए उच्चतम आरक्षित मूल्य है और 48 खिलाड़ियों ने खुद को इस वर्ग में रखने का फैसला किया है. 1.5 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य के साथ नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं, जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य वाले क्रिकेटरों की सूची में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details