दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT vs DC, 10th Match: दिल्ली ने जीता टॉस, गुजरात करेगी पहले बल्लेबाजी - IPL 2022 Live Score

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है और यह मैच को जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर जाना चाहेगी.

GT vs Delhi 10th Match  GT vs Delhi  Sports News  Cricket News  ipl latest news  Delhi Capitals  Gujrat Titans  IPL 2022 Live Score
GT vs Delhi, 10th Match

By

Published : Apr 2, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 7:14 PM IST

मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 10वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया.

बता दें कि यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में हो रहा है. गुजरात टाइटंस टीम पहली बार इस टी-20 लीग में उतरी है, जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का मकसद अपना पहला खिताब जीतना है. दिल्ली की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास है.

यह भी पढ़ें:MI vs RR: आईपीएल 2022 का पहला शतक बटलर के नाम, MI के सामने 194 रन का लक्ष्य

चोट से जूझ रही दिल्ली की टीम में तीन नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं. मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगिडी और सरफराज खान अपना क्वॉरेंटीन पूरा कर चुके हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के जुड़ने से दिल्ली की टीम और मजबूत हुई है. अब कप्तान ऋषभ पंत के पास ज्यादा विदेशी खिलाड़ी होंगे और उनकी टीम को भी मजबूती मिलेगी.

गुजरात के लिए राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने लखनऊ के खिलाफ अहम पारियां खेली थीं. वहीं दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने कमाल किया था. इन दोनों ने मुंबई से जीत छीन ली थी. अब दोनों टीमें लगातार दूसरा मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी. पंत की अगुवाई में दिल्ली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यह टीम पिछले सीजन अंकतालिका में पहले स्थान पर रही थी. वहीं गुजरात की टीम पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022, 9th Match: मुंबई ने जीता टॉस, राजस्थान की टीम करेगी बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स टीम: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.

गुजरात टाइटंस टीम:शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी.

Last Updated : Apr 2, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details