चेन्नई:पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ जारी आईपीएल-14 के 17वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया है. दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है. पांच बार की चैम्पियन मुम्बई ने दो मैच जीते हैं जबकि दो में उसकी हार हुई है. मुम्बई चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
इसी तरह, पंजाब ने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि तीन मैचों में उसकी हार हुई है. यह टीम दो अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है.
लगातार तीन मैच हार चुकी कप्तान केएल राहुल की पंजाब किंग्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, जबकि मुंबई इंडियंस पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार को पीछे छोड़कर नई शुरूआत करना चाहेगी.
पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी साबित हो रही है, क्योंकि नीलामी में काफी पैसा खर्च करने के बाद भी यह टीम इस समस्या से निजात नहीं पा पाई है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस का मध्य क्रम भी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाया है.
हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या का बल्ला अभी तक शांत ही रहा है. ऐसे में देखना होगा कि आज होने वाले इस मुकाबले में कौन अपनी कमियों को दूर कर जीत हासिल कर पाता है.
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 26 मैच हुए हैं, जिसमें मुंबई ने 14 और पंजाब ने 12 मैच जीते हैं. दोनों टीम के बीच 2020 के दोनों मुकाबले आईपीएल इतिहास के रोमांचक मुकाबलों में से एक रहे थे.
पिछली बार जब मुंबई और पंजाब का आमना-सामना हुआ था, दो सुपर ओवरों के बाद पंजाब, मुंबई पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था.
टीमें: