दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2021: KKR की टीम अबु धाबी रवाना - अबु धाबी

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम शुक्रवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अबु धाबी रवाना हो गई.

IPL 2021  Kolkata Knight Riders  Abu Dhabi  आईपीएल 2021  केकेआर टीम  अबु धाबी  कोलकाता नाइट राइडर्स
KKR की टीम अबु धाबी रवाना

By

Published : Aug 27, 2021, 4:34 PM IST

मुंबई:दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम शुक्रवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अबु धाबी रवाना हो गई. तेज गेंदबाज शिवम मावी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेल्फी पोस्ट की जिसमें उनके साथ कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी और राहुल त्रिपाठी एयरक्राफ्ट के अंदर पीपीई किट में नजर आ रहे हैं.

बता दें, टीम कुछ दिनों तक मुंबई में क्वॉरेंटीन में रह रही थी. टीम के भारतीय सदस्य टीम मैनजमेंट और सहायक स्टाफ के साथ सबसे पहले यूएई के लिए रवाना हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Ind Vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर ऑल आउट

केकेआर से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही यूएई पहुंच चुकी है. जहां उसने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी वहां पहुंच चुकी है, लेकिन उसने अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है.

यह भी पढ़ें:2032 ओलंपिक तक कुश्ती खेल को गोद लेगी योगी सरकार

केकेआर की टीम फिलहाल सात मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. कोलकाता का सामना 20 सितंबर को अबु धाबी में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के साथ होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details