हैदराबाद: यूएई के मैदानों पर खेला जा रहा आईपीएल-2020 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 10 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. अभी आईपीएल-13 समाप्त भी नहीं हुआ है और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र का आयोजन तय समय पर ही किया जाएगा.
दरअसल, इस बार कोविड-19 के चलते आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया गया था और इस साल देरी से हुए आयोजन के कारण बीसीसीआई को अगले वर्ष खेले जाने वाले आईपीएल की तैयारियों का भी पूरा मौका नहीं मिल सका. जिसके चलते आईपीएल-14 को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी.
मगर गांगुली ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए ये कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल के अगले सत्र का आयोजन भारत में ही किया जाएगा.