दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सौरव गांगुली ने बताया कब, कहां और कैसै होगा IPL 2021 का आयोजन - आईपीएल

सौरव गांगुली ने कहा कि, ''अगला आईपीएल हम भारत में ही आयोजित करेंगे. यूएई में आईपीएल सिर्फ इस बार के लिए ही था.''

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Nov 8, 2020, 2:43 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 11:38 AM IST

हैदराबाद: यूएई के मैदानों पर खेला जा रहा आईपीएल-2020 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 10 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. अभी आईपीएल-13 समाप्त भी नहीं हुआ है और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र का आयोजन तय समय पर ही किया जाएगा.

आईपीएल 2020

दरअसल, इस बार कोविड-19 के चलते आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया गया था और इस साल देरी से हुए आयोजन के कारण बीसीसीआई को अगले वर्ष खेले जाने वाले आईपीएल की तैयारियों का भी पूरा मौका नहीं मिल सका. जिसके चलते आईपीएल-14 को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी.

मगर गांगुली ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए ये कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल के अगले सत्र का आयोजन भारत में ही किया जाएगा.

PARIS MASTERS: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने राफेल नडाल को हराकर फाइनल में बनाई जगह

एक वेबसाइ़ से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, ''अगले साल इंग्लैंड की टीम भी भारत का दौरा करेगी और ये सीरीज बायो सिक्यॉर बबल में खेली जाएगी. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी बायो बबल में ही होगा और अगला आईपीएल भी हम भारत में ही आयोजित करेंगे. यूएई में आईपीएल सिर्फ इस बार के लिए ही था.''

आईपीएल-14 से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''हां, बिल्कुल. अप्रैल, मई में हमारे पास एक और (IPL 2021 सीजन) होगा.''

आईपीएल 2020

वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि कोविड-19 में यूएई के मैदानों पर आईपीएल का आयोजन कराना गांगुली और बीसीसीआई की बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा.

Last Updated : Nov 8, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details