हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन की जमकर तारीफ की है. बांगर उनकी यॉर्कर गेंद से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
टी. नटराजन आईपीएल-13 में लगातार छाए हुए हैं और अभी तक खेले पांच मैचों में उन्होंने पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं.
संजय बांगर ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''T20 प्रारूप में यॉर्कर गेंद काफी मुश्किल गेंद है वो भी तब जब गेंद गीली हो, इसके बाद भी टी. नटराजन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद की डेथ ओवरों की गेंदबाजी को संभाला.''
बांगर ने आगे कहा, "मैं उनसे काफी प्रभावित हूं. वह अच्छी फॉर्म में हैं.''
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. अभी तक टूर्नामेंट के 11 मुकाबलों में उन्होंने 8.62 की इकॉनमी और 39 की औसत के साथ सात विकेट हासिल किए हैं.
आईपीएल-13 में नटराजन ने अभी तक सबसे ज्यादा 20 यॉर्कर गेंद डाली है. संजय बांगर से पहले कई क्रिकेट पंड़ित उनकी यॉर्कर गेंद की तारीफ कर चुके हैं.
नटराजन ने 29 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर फेंका जिसमें उन्होंने लगातार पांच यॉर्कर गेंद फेंकी और विपक्षी टीम को उनको खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके लिए, उन्होंने क्रिकेट के दिग्गजों सचिन और ब्रेट ली से सराहना भी प्राप्त की और तमिल के क्रिकेट फैंस से भी प्रशांसा मिली.