दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 20, 2020, 7:41 PM IST

ETV Bharat / sports

IPL-13: कार्तिक का कप्तानी छोड़ने का फैसला सही कदम नहीं: अगरकर

अगरकर ने कहा, "यह सही कदम नहीं था. सात मैचों के बाद जब आप अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं, तो मेरी राय में यह सही कदम नहीं है. इससे टीम को नुकसान होता है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह देखने को मिला. भले ही यह एक कठिन मैच था.''

Dinesh Karthik and Eoin Morgan
Dinesh Karthik and Eoin Morgan

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि दिनेश कार्तिक का कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी छोड़ना और इयोन मोर्गन का टीम का नया कप्तान बनना सही कदम नहीं था.

अजीत अगरकर

16 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कार्तिक ने कोलकाता की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया था.

अगरकर ने टीवी शो के दौरान कहा, "यह सही कदम नहीं था. सात मैचों के बाद जब आप अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं, तो मेरी राय में यह सही कदम नहीं है. इससे टीम को नुकसान होता है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह देखने को मिला. भले ही यह एक कठिन मैच था.''

दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन

मोर्गन के कप्तान बनते ही कोलकाता को मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

अगरकर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह सही कदम था. आप एक सत्र के दौरान एक निश्चित कप्तान को लेकर योजना बनाते हैं. अंक तालिका में चौथे स्थान पर होने के बावजूद ऐसा फैसला करना मेरे लिए हैरानी भरा था.''

कोलकाता नाइट राइडर्स

हालांकि कोलकाता ने अगले मैच में वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया. कोलकाता की टीम नौ मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details