हैदराबाद: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ की है. वॉशिंगटन सुंदर ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था.
सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन खर्च किए और एक विकेट भी लेने में सफल रहे. 20 वर्षीय युवा स्पिनर ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया था.
सबसे खास बात तो ये रही कि वॉशिंगटन ने अपने चार में तीन ओवर पॉवरप्ले में डाले थे और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र सात रन दिए थे. इस प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री ने उनके लिए ट्वीट और लिखा, ''बल्लेबाजों के इस दौर में- चेन्नई से वॉशिंगटन तक. आईपीएल 2020 का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन. स्पेशल.''
इस मैच के ऊपर अगर बात की जाए तो इस मुकेबले का परिणाम सुपर ओवर में सामने आया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/3 का स्कोर बनाया था और 202 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस 201/5 का स्कोर ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
रोमांचक सुपर ओवर में मुंबई ने आरसीबी के सामने आठ रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बैंगलोर ने अंतिम गेंद पर आसानी से हासिल कर लिया.