दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के विकल्प के तौर पर पंत के साथ ही जाना चाहिए : नेहरा - आशीष नेहरा

आशीष नेहरा के अनुसार, ''मुझे लगता है कि टीम को पंत के साथ ही जाना चाहिए. पंत को समर्थन मिलना चाहिए. जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात आती है तो हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत है."

MS Dhoni Rishabh Pant
MS Dhoni Rishabh Pant

By

Published : Oct 6, 2020, 2:32 PM IST

दुबई: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा है कि युवा ऋषभ पंत राष्ट्रीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे उपयुक्त विकल्प हैं क्योंकि यह बाएं हाथ का बल्लेबाज दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरे मध्य क्रम में टीम को अच्छा संतुलन प्रदान करेगा. पंत आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में हैं। दिल्ली कैपिटल्स का यह बल्लेबाज पांच मैचों में 171 रन बना चुका है.

बांगर ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, "जहां तक विकेटकीपिंग की बात है तो मुझे लगता है कि पंत सही होंगे. मैं इसलिए कह कह हूं कि उन्होंने जिस तरह से आईपीएल की शुरुआत की है वो अच्छी है और मुझे लगता है कि भारत के पास एक एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प होना चाहिए खासकर तब जब टीम का मध्य क्रम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा हो क्योंकि इससे सुंतलन बनाने में मदद मिलेगी."

ऋषभ पंत

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी बांगर का साथ मिला है. उन्होंने कहा, "मैं बांगर से पूरी तरह से सहमत हूं. मुझे लगता है कि टीम को पंत के साथ ही जाना चाहिए. पंत को समर्थन मिलना चाहिए. जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात आती है तो हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत है."

धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

बताते चलें कि ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 13 टेस्ट, 16 वनडे और 27 T20I मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 814 टेस्ट, 374 वनडे और 410 T20I रन देखने को मिले हैं. मौजूदा समय में पंत आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details