अबू धाबी: 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
हैदराबाद ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई और बेंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और एक सीजन के लिए बढ़ दिया.
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. उसने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन बनाए. इसमें अब्राहम डिविलियर्स (56 रन, 43 गेंद, 5 चौके) की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा. हैदराबाद ने केन विलियम्सन (नाबाद 50, 44 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और जेसन होल्डर की अंत में खेली गई नाबाद 24 रनों की पारी के बलबूते 19.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
हैदराबाद के सामने लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था. जरूरत थी तो अच्छी शुरुआत की. रिद्धिमान साहा की जगह इस मैच में खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी पारी की शुरुआत करने आए. मोहम्मद सिराज ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया.
सिराज ने डेविड वार्नर (17) को भी आउट कर दिया। इस मैच में वापसी करने वाले लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने बेंगलोर के एक और बड़े कांटे मनीष पांडे (24) को पवेलियन भेज बेंगलोर को तीसरी सफलता दिला दी. मनीष का कैच भी डिविलियर्स ने पकड़ा.