दुबई: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी दिनों में अगर रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह शर्मनाक होगा और इससे भारतीय क्रिकेट का नुकसान होगा. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया.
एक वेबसाइट से बात करते हुए गंभीर ने कहा, "अगर रोहित शर्मा भारत के कप्तान नहीं बनते हैं तो इससे भारत का नुकसान होगा, ना कि रोहित का."
अगले साल और दोगुना होगा IPL का रोमांच, 9 टीमें आ सकती है नजर: REPORTS
उन्होंने कहा, "हां, बेशक एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसकी टीम होती है. इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन आखिर एक कप्तान को परखने का क्या पैमाना होता है. आपको किसी को परखने का पैमाना एक ही रखना होगा. रोहित ने अपनी टीम को पांच बार आईपीएल खिताब जिताया है."