हैदराबाद: मंगलवार को आईपीएल-13 का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला गया था, जिसे मुंबई पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाने में सफल हुई.
फाइनल मैच में दिल्ली ने मुंबई के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने आठ गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और दिल्ली के पहली बार आईपीएल जीतने का सपना बस एक सपना बनकर ही रह गया.
आईपीएल-13 जीतने के साथ ही मुंबई के ऊपर जमकर पैसों की बारिश देखने को मिली. विजेता टीम को 20 करोड़ रूपये की भारी-भरकम राशि मिली, जबकि रनर-अप रही दिल्ली को 12.5 करोड़ रूपये मिले. वहीं बात अगर प्लेऑफ में पहुंचने वाली अन्य दो टीमों की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8.75-8.75 करोड़ मिले.
IPL 2020: पाचवीं बार आईपीएल जीतने के बाद इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आए रोहित, कहा...
वहीं बात अगर कुछ अन्य इनाम राशि की करें तो -