हैदराबाद: आईपीएल-13 में सोमवार को सत्र का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला गया था, जिसे दिल्ली ने छह विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इसी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे और बेंगलोर ने तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लऑफ में क्वालीफाई किया.
मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के विकेट की सबसे खास बात ये रही कि उनको रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बताते चलें कि आईपीएल के इतिहास का ये पहला मौका रहा, जब अश्विन ने विराट को आउट किया हो. जी हां, कहने को तो आर अश्विन साल 2009 से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं लेकिन आज तक वो एक बार भी विराट कोहली की विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे.