अबू धाबी: दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को शेख जाएद स्टेडयिम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जाएगी.
बेंगलोर ने दिल्ली को 153 रनों लक्ष्य दिया था. दिल्ली ने यह लक्ष्य 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दिल्ली के लिए अजिंक्य राहणे ने 46 गेंदों पर 60 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा. शिखर धवन ने 41 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 54 रन बनाए.