अबुधाबी: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में जीत से आगाज करने के बावजूद कहा कि उनकी टीम को अभी कुछ विभागों में सुधार करने की जरूरत है.
धोनी ने चेन्नई की अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पिछले साल के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद कहा, 'काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिन पर काम करने की जरूरत है. विशेषकर टाइमिंग को लेकर. बाद में खेलते हुए ओस पड़ने तक थोड़ा मूवमेंट रहता था. ऐसे में अगर आपके पास विकेट बचे हों तो आप फायदे में रहते हो.'
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 162 रन बनाए. चेन्नई ने मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडू के 71 और फाफ डु प्लेसिस के नाबाद 58 रन की मदद से 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज की.
मुंबई का 2013 से लेकर अब तक अपना पहला मैच गंवाने का क्रम बरकरार रहा. धोनी ने अंबाती रायडू और डुप्लेसिस की साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा, 'हमारे गेंदबाजों को लय हासिल करने में समय लगा. अंबाती रायडू ने फाफ के साथ बेहतरीन साझेदारी निभायी. हमारे अधिकतर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं इसलिए अच्छी बात यह है कि हमारा कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.'