हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में शुक्रवार को फैंस को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक पैसा वसूल शो देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की शानदार 102 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 198 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.
इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 70 रन बनाये. लेकिन हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दी. उन्होंने जॉनी बैरेस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी बनाकर राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
सैमसन ने कहा
मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने शतकवीर संजू सैमसन का इंटरव्यू लिया. इसमें अपने शतक और टीम की हार के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा आपने मेरा दिन खराब कर दिया. जिस तरह से आपने बल्लेबाजी की उसकी वजह से मेरा 100 काफी नहीं था. जिस तरह से आपने पारी की शुरुआत की, हमने पावरप्ले में ही मैच को अपने हाथों से खो दिया था. हमें विपक्ष में आप जैसे खिलाड़ी हो तो बोर्ड पर 250 की जरूरत थी.
वॉर्नर ने भी की तारीफ
सौजन्य: https://twitter.com/IPL/status/1111874382140452864 संजू सैमसन 25 साल से कम की उम्र में दो आईपीएल शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. डेविड वॉर्नर ने भी उनकी पारी की जमकर तारीफ की. सैमसन की पारी और अपने टीम के प्रदर्शन के बारे में वॉर्नर कहा कि, 'हम अच्छी शुरुआत के लिए तैयार नहीं थे. संजू ने एक बेहतरीन पारी खेली और उसका पूरा श्रेय उन्हें मिलना चाहिए. उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला. उन्होंने खुद को समय दिया. जिससे उन्होने बेहतर क्रिकेट खेला. वास्तव में, मुझे नहीं लगा कि यह 200 रन बनाने जैसा विकेट था.'