दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप में दिखेगा कप्तान विराट कोहली का अलग रंग - विश्व कप

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लॉकी फग्र्यूसन ने कहा कि विराट कोहली का आईपीएल के12वें संस्करण में खराब फॉर्म चिंता का विषय नहीं है क्योंकि वह विश्व कप में अलग रंग में दिखेंगे.

virat kohli

By

Published : Apr 17, 2019, 5:19 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा फग्र्यूसन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कोहली अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार हैं और आईपीएल में जो भी स्थिति हो, किवी टीम उनके खतरे से वाकिफ है.

फग्र्यूसन ने कहा कि, वह अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलना भारत के लिए खेलने से काफी अलग है.आपको बता दें कि कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अभी तक आठ में से सात मैच हार चुकी है. कोहली भी बल्ले से ज्यादा कमाल दिखा नहीं पाए हैं. उन्होंने अभी तक खेले आठ मैचों में 34.75 की औसत से 278 रन बनाए हैं. साथ ही कोहली की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी लॉकी फग्र्यूसन

फग्र्यूसन ने कहा कि, उन्हें अभी तक वो जीतें नहीं मिली हैं जो टी-20 में अमूमन वो हासिल करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि विश्व कप में भी ऐसा ही होगा. उन्होंने ये भी कहा कि, यह अलग टूर्नामेंट, अलग टीम और अलग प्रारूप होगा. वह रन करते आ रहे हैं और विपक्षी के लिए खतरा बने रहेंगे.

आईपीएल में वर्कलोड को लेकर

तेज गेंदबाज फग्र्यूसन न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं. आईपीएल के बाद उन्हें विश्व कप खेलना है. वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, मेरे लिए मैच खेलना सबसे अच्छा तरीका है. शारीरिक रूप से यह ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन इस गर्मी में खेलना, सफर करना, इससे थोड़ी बहुत परेशानी आती है. लेकिन, मैच खेलने से विश्व कप में फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details