दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट के गुस्से पर अश्विन ने दी पहली प्रतिक्रिया - आर अश्विन

आर अश्विन ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच लपकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि वे दोनों जुनून के कारण इस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.

rcb vs kxip

By

Published : Apr 25, 2019, 2:59 PM IST

हैदराबाद: किंग्स इलेवन पंजाब को बेंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी.अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर लॉन्ग ऑन में कोहली को कैच दे बैठे.कोहली ने इस पर अपने तरीके से जश्न मनाया.

अश्विन ने कहा, 'मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वह भी, इतनी सी बात है.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने आखिरी तीन ओवर में 60 से ज्यादा रन बनाए जो नहीं बनाने चाहिए थे.हम उन हालात में फिनिश नहीं कर सके जबकि सीनियर खिलाड़ियों से इसकी अपेक्षा की जाती है.' उन्होंने कहा, 'हम कठिन हालात से निकलकर जीते हैं और जब हालात का सामना नहीं कर सके तो हार गए.हमारे लिए हर मैच अहम है.'

आर अश्विन और विराट कोहली
लय बरकरार रखना जरूरी थाबीच के ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब की पकड़ ढीली हो गई थी लेकिन निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने उसे मैच में लौटाया.अश्विन ने कहा, 'जब आप 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो एक बल्लेबाज को तो 70 80 रन बनाने चाहिए.हम ऐसा नहीं कर सके.हमारे दस ओवर में 105 रन थे लेकिन बीच के ओवरों में हमने लय खो दी.निकोलस पूरन ने अच्छा खेला और हमें मैच में लौटाया.यह निराशाजनक रहा कि हम जीत नहीं सके.'
एबी डिविलियर्स शॉट लगाते हुए

उन्होंने कहा कि एबी डिविलियर्स पर अंकुश लगाना जरूरी था जिसने आखिरी ओवरों में धुंआधार पारी खेली.उन्होंने कहा, 'एबी डिविलियर्स ऐसा खिलाड़ी है जो उन ओवरों में मैच का नक्शा बदल सकता है.उस पर अंकुश लगाना जरूरी था.हम आखिरी दो तीन ओवर में ऐसा कर ही नहीं सके.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details