कोलकाता: सौरव गांगुली की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल के सलाहकार की दोहरी भूमिका की आलोचना हो रही है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि उन्हें उनके काम से कोई समस्या नहीं है
आपको बता दें कि सीएबी के कुछ अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया है कि कैब अध्यक्ष गांगुली पिच में बदलाव करा सकते हैं जो पेसर्स की सहायता कर सके. लेकिन केकेआर इस बात से सतर्क नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स के पास एक विश्व-स्तरीय दक्षिण अफ्रीकी पेसर अटैकर कैगिसो रबाडा है जो घातक साबित हो सकता हैं.
गांगुली का रास्ता साफ, केकेआर के सीईओ ने दिया बड़ा बयान
सौरव गांगुली सीएबी प्रमुख और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप से डगआउट में बैठे देखे जा सकते हैं, 12 अप्रैल को कोलकाता में ही कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स सामना करना हैं.
मैसूर ने कहा कि गांगुली पूरी तरह से पेशेवर है. वे जानते है कि उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन कैसे करना है. इसमें हमारा कोई भी मुद्दा नहीं है की वो किस टीम के सलाहकार है या किसी संघ के अध्यक्ष. केकेआर के सीईओ ने टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक के बारे में भी बात की और कहा कि उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करना चाहिए. उन्होंने वो भी कहा कि उनके बिना विश्व कप टीम की कल्पना करना कठिन हैं. वे जो भूमिका निभाते है वो इतनी कठिन है और एक कीपर के रूप में भी वे टीम को स्पोर्ट सिस्टम बन सकता हैं.