हैदराबाद: बुधवार को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया था. जहां दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 280 रन रहा. श्रीलंका अभी भी पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे हैं.
तीसरे दिन में बारिश ने काफी बाधा डाली और पूरे दिन मात्र 40.3 ओवर का खेल ही देखने को मिला. दूसरे दिन श्रीलंका का स्कोर 136/3 था और फैंस को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से फैंस और मैनेजमेंट को खासा निराश किया.
टीम के लिए दिनेश चंदीमल (44), धनंजय डिसिल्वा (39) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (20) के स्कोर पर आउट हुए. टीम के लिए फिलहाल पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पाथुम निसांका 49 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लेसिथ इम्बुलडेनिया को अभी खाता खोलना है. निसांका ने 119 गेंदों का सामना करके श्रीलंका की पारी को संवारने का काम किया है.