हैदराबाद: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 23 मार्च को क्राइस्टचर्च के मैदान पर में खेला जाएगा. इस मैच में मेजबान टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास एक बड़ा इतिहास रचने का शानदार मौका रहेगा.
दरअसल, बोल्ट अगर इस मैच में केवल पांच विकेट लेने में सफल रहे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे. अभी तक उन्होंने 196 मैचों में कुल 495 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने भी की रिकॉर्ड्स की बारिश
इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 शिकार पूरे करने वाले ट्रेंट बोल्ट दुनिया के 35वें और न्यूजीलैंड के सिर्फ चौथे गेंदबाज होंगे. बता दें कि, बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपनी झोली में डालें थे. उन्होंने 8.5 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 27 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे और कीवी टीम की जीत में एक बड़ा योगदान दिया था.