लाहौर: तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस के पहली बार लिए गए पांच विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. प्रिटोरियस ने चार ओवर में महज 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जो साउथ अफ्रीका की ओर से बेस्ट बोलिंग है. इसकी वजह से पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर महज 144 रन बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका ने 22 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और पिटे वान बिलजॉन ने 42-42 रन का योगदान दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अहम साझेदारी की. डेविड मिलर (नाबाद 25) और कप्तान हेनरिच क्लासेन (नाबाद 17) ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.