दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इरफान पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - इस अंतर से भारत जीतेगा टेस्ट सीरीज - Ravichandran Ashwin

इरफान पठान ने कहा, ''निश्चित तौर पर भारत यह सीरीज जीतेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है. इंग्लैंड की टीम ने हाल में श्रीलंका में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. यहां की पिचें भी वैसी ही हैं और उनके लिए जो रूट की भूमिका अहम होगी.''

Irfan Pathan
Irfan Pathan

By

Published : Feb 2, 2021, 3:29 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है. इरफान के अनुसार विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतेगी.

पठान को लगता है कि भारत इस सीरीज में 2-1 से जीतेगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भारत यह सीरीज जीतेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है. इंग्लैंड की टीम ने हाल में श्रीलंका में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. यहां की पिचें भी वैसी ही हैं और उनके लिए जो रूट की भूमिका अहम होगी.

बता दे कि, भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट एक यादगार टेस्ट सीरीज जीतकर आ रही है, जबकि इंग्लैंड ने भी श्रीलंका दौरे पर 2-0 से सीरीज जीत का स्वाद चखा था.

इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी

साथ ही इरफान का ऐसा कहना है कि युवा वॉशिंगटन सुंदर और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन चारों टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई और अंतिम दो मैच अहमदाबाद में होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर केवल अपनी गेंदबाजी के दम पर नहीं बल्कि ऑलराउंडर के तौर पर खेलेगा. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी करता है और भारत में अनुकूल परिस्थितियों में एक स्पिनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार, पांच फरवरी को चेन्नई के एमए चिदंबम स्टेडियम में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details