हैदराबाद: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम मौजूदा समय में काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों में बने रहने का एकमात्र कारण उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगाया गया शतक रहा. दरअसल, फवाद आलम ने यह शतक 11 सालों के एक लंबे अंतराल के बाद लगाया.
फवाद ने बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 269 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में उनका ये दूसरा शतक रहा. उन्होंने अपना पहला शतक 2009 में अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
अपने पहले शतक से दूसरे शतक तक पहुंचने में फवाद आलम को करीब 4190 दिन का इंतजार करना पड़ा. फवाद ने शानदार शतक जरूर लगाया, लेकिन टीम को हार से ना बचा सके और न्यूजीलैंड ने मुकाबला 101 रनों से जीतकर अपने नाम किया.