दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 30, 2020, 10:01 PM IST

ETV Bharat / sports

4190 दिनों के लंबे अंतराल के बाद फवाद आलम के बल्ले से देखने को मिला टेस्ट शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फवाद आलम ने 269 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए.

Fawad Alam
Fawad Alam

हैदराबाद: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम मौजूदा समय में काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों में बने रहने का एकमात्र कारण उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगाया गया शतक रहा. दरअसल, फवाद आलम ने यह शतक 11 सालों के एक लंबे अंतराल के बाद लगाया.

फवाद ने बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 269 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में उनका ये दूसरा शतक रहा. उन्होंने अपना पहला शतक 2009 में अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

अपने पहले शतक से दूसरे शतक तक पहुंचने में फवाद आलम को करीब 4190 दिन का इंतजार करना पड़ा. फवाद ने शानदार शतक जरूर लगाया, लेकिन टीम को हार से ना बचा सके और न्यूजीलैंड ने मुकाबला 101 रनों से जीतकर अपने नाम किया.

फवाद आलम

बताते चलें कि फवाद को 2010 में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ (10 साल और 259 दिन) के बाद उनकी पाकिस्तान टीम में वापसी हुई. वापसी के बाद पहली ही पारी में आलम शून्य पर आउट हो गए थे.

पाकिस्तान की टीम में वापसी करने के लिए 35 वर्षीय फवाद आलम ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 56.54 का है.

फवाद ने अभी तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 38.2 की औसत के साथ 382 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details