हैदराबाद: ज़िम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और जाने माने ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. चिगुंबुरा पाकिस्तान के खिलाफ जारी T-20 सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
जिंबाब्वे क्रिकेट ने अपने ऑफिशीयल ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी खेल प्रेमियों तक पहुंचाई. उन्होंने लिखा, ''जिंबाब्वे क्रिकेट के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा मौजूदा पाकिस्तान दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे.''
34 वर्षीय चिगुंबुरा जिंबाब्वे के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे. 2004 में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले पूर्व जिंबाब्वे कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के लिए 14 टेस्ट, 213 एकदिवसीय और 54 T-20I मैच खेले.
इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में (569 रन), 213 वनडे मुकाबलों में (4340) और 54 T-20I में (844) रन बनाए. वहीं लाल गेंद के साथ उनके नाम पर (21 विकेट), वनडे में (101) और T-20I में (14 विकेट) दर्ज रहे. पूरे करियर में उनके नाम पर 38 अर्धशतक और दो शतक भी दर्ज रहे.