नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि आगामी टेस्ट मैचों के दौरान इंग्लैंड में लगातार बदलती परिस्थितियों का आकलन करना और सत्रों के हिसाब से खेलना उनके लिए महत्वपूर्ण होगा. भारत को इंग्लैंड में छह टेस्ट मैच खेलने है. जून में उसे न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना है और उसके बाद अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
गिल ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "एक सलामी बल्लेबाज के रूप में, न केवल इंग्लैंड में बल्कि हर जगह, आपको यह जानने की जरूरत है कि दिन के अलग-अलग सत्र में कैसे खेलें. सत्रों में खेलना बहुत महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड में यह देखा गया है कि जब भी बादल छाए रहते हैं, तो गेंद बहुत स्विंग करती है. जब सूरज होता है , पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाती है. सलामी बल्लेबाज के रूप में परिस्थितियों का आकलन करना आवश्यक है."
21 वर्षीय, जिन्होंने पांच महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब तक सात टेस्ट मैचों में 378 रन बनाए हैं, ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम के साथ-साथ उनके अंदर भी आत्मविश्वास का संचार हुआ है.