नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का दुर्भाग्य उनका पीछा छोड़ने का नाम तक नहीं ले रहा है. वो क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह से आउट हो रही हैं उसे देखकर हर कोई हैरान है. हरमनप्रीत कौर का इस तरीके से आउट होना उनके लिए भी निराशाजनक है. वो भारत और इंग्लैंड के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रन आउट हो गईं. इस दौरान वो क्रीज के पास आराम से पहुंच गईं थी लेकिन उनका बल्ला अटक गया और रेखा के अंदर नहीं जा पाया, जिसके चलते उन्हें अंपायर ने आउट दे दिया.
पहले भी हरमन की किस्मत दे चुकी है धोखा
ये पहली बार नहीं है जब हरमनप्रीत कौर इस तरीके से आउट हुई हैं. वो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भी अहम मौके पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ इसी तरह से आउट हुईं थी. उस मैच में भी हरमन आराम से क्रीज के अंदर पहुंच गईं थीं लेकिन जब थ्रो विकेट पर लगा तब उनका बल्ला रेखा बस कुछ इंच पहले पिच पर अटक गया और उनका पैर हवा में था और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ गया. उस मैच में हरमन 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहीं थी. ऑस्ट्रेलिया से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में 167 रनों पर ऑलआउट हो गईं.