मुंबई:भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत से तीन मैचों की सीरीज जीत ली है. इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. हरमनप्रीत कौर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने 81 रनों को 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हालिस कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया.
भारत की पारी - 80/10
स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए आईं. भारत की शुरुआत खराब रही और मैच की पहली ही गेंद पर शेफाली वर्मा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. शेफाली के बाद स्मृति मांधना भी 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गईं. इसके बाद मैदान पर आईं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
हरमन के बाद आईं दीप्ति शर्मा भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गईं. भारत एक समय पर 29 रन पर अपने 4 विकेट गवां चुका था. ऋचा घोष भी बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और 4 रन बनाकर चलती बनीं. पूजा वस्त्रकार भी 6 रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं, श्रेयंका पाटिल 4 रन बनाकर चलती बनीं.