इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को पहले टी20 मैच में 40 रनों से हार दिया है. इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहली बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाए. भारतीय टीम 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई और 38 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.
इंग्लैंड की पारी - 197/6
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में डेनिएल व्याट और नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार अर्धशतकीय पारियों खेली. डेनिएल व्याट ने 47 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 75 रनों की पारी खेली तो वहीं, नेट साइवर-ब्रंट ने 53 गेंदों में 13 चौकों के साथ 77 रन बनाए. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में लगातार 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. अब भारत को जीत के लिए 198 रन चाहिए.
भारत की पारी - 159/6
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े. मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. भारत के लिए ऋचा घोष ने 21 रन, कनिका आहूजा ने 15 रन और पूजा वस्त्राकर ने 11 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों के साथ 52 रनों की अर्धशतकी पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.