दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को इंग्लैंड के हाथों 38 रनों से मिली हार, शेफाली की शानदार अर्धशतकीय पारी गई बेकार - हरमनप्रीत कौर

INDW vs ENGW 1st T20 Match Live updates
Etv Bharaभारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला पहला टी20 मैच लाइव अपडेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 2:28 PM IST

22:19 December 06

INDW vs ENGW : इंग्लैंड ने भारत को 38 रनों से पहले टी20 मैच में दी मात

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को पहले टी20 मैच में 40 रनों से हार दिया है. इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहली बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाए. भारतीय टीम 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई और 38 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.

इंग्लैंड की पारी - 197/6
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में डेनिएल व्याट और नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार अर्धशतकीय पारियों खेली. डेनिएल व्याट ने 47 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 75 रनों की पारी खेली तो वहीं, नेट साइवर-ब्रंट ने 53 गेंदों में 13 चौकों के साथ 77 रन बनाए. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में लगातार 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. अब भारत को जीत के लिए 198 रन चाहिए.

भारत की पारी - 159/6
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े. मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. भारत के लिए ऋचा घोष ने 21 रन, कनिका आहूजा ने 15 रन और पूजा वस्त्राकर ने 11 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों के साथ 52 रनों की अर्धशतकी पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

22:11 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: भारत को इंग्लैंड ने 38 रनों से हराया

भारत को पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने 38 रनों से हार दिया है.

21:53 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: भारत को लगा चौथा झटका

ऋचा घोष के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. वो 21 रन बनाकर आउट हो गईं.

21:52 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: शेफाली वर्मा ने पूरा किया अर्धशतक

शेफानी वर्मा ने 37 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 छक्के भी लगाए हैं.

21:32 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: भारत को लगा तीसरा झटका

कप्तान हरमप्रीत कौर के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. वो 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं.

21:27 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: 10 ओवर में बारत को स्कोर 82

भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर शेफाली वर्मा 32 और हरमनप्रीत कोर 26 रन बनाकर मौजूद हैं.

21:09 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: भारत को लगा दूसरा झटका

जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. वो 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

20:56 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा है. मंधाना 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं. उन्हें ब्रंट ने बोल्ड किया.

20:56 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: भारत की पारी शुरू - 2 ओवर में बने 20 रन

भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की है. इन दोनों ने मिलकर 2 ओवर में 20 रन बना लिए हैं.

20:30 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए दिाय 198 का लक्ष्य

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में डेनिएल व्याट और नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार अर्धशतकीय पारियों खेली. डेनिएल व्याट ने 47 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 75 रनों की पारी खेली तो वहीं, नेट साइवर-ब्रंट ने 53 गेंदों में 13 चौकों के साथ 77 रन बनाए. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में लगातार 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. अब भारत को जीत के लिए 198 रन चाहिए.

20:23 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: इंग्लैंड ने 18 ओवर में बनाए 173 रन

इंग्लैंड ने 18 ओवर में 173 रन पूरे कर लिए हैं.

19:51 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: इंग्लैंड ने 10 ओवर में बनाए 89 रन

इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 89 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. इस डेनिएल व्याट 44 रन और नेट साइवर-ब्रंट 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:27 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: इंग्लैंड ने पावर प्ले में बनाए 44 रन

इंग्लैंड ने शुरुआती दो झटकों से उभरने के बाद पावर प्ले के 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए डेनिएल व्याट 16 रन और नेट साइवर-ब्रंट 23 रन बनाकर खेल रहीं हैं.

18:52 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू - पहले ओवर में इंग्लैंड के लगे 2 झटके

सोफिया डंकले और डेनिएल व्याट ने पारी की शुरुआती की वहीं भारत के लिए पहला ओवर रेणुका सिंह ने डाला. उन्होंने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन देकर इंग्लैंड को 2 झटके दिए. सोफिया डंकले को 1 और एलिस कैप्सी को 0 पर आउट कर दिया.

18:44 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: इंग्लैंड महिला प्लेइंग इलेवन

डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (डब्ल्यू), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर.

18:44 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match LIVE Updates: भारत महिला प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, शायका इशाक.

18:33 December 06

INDW vs ENGW 1st T20 Match Live Score and Updates - भारत बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को पहले टी20 मैच में 40 रनों से हार दिया है. इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहली बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाए. भारतीय टीम 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई और 38 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.

इंग्लैंड की पारी - 197/6
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में डेनिएल व्याट और नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार अर्धशतकीय पारियों खेली. डेनिएल व्याट ने 47 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 75 रनों की पारी खेली तो वहीं, नेट साइवर-ब्रंट ने 53 गेंदों में 13 चौकों के साथ 77 रन बनाए. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में लगातार 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. अब भारत को जीत के लिए 198 रन चाहिए.

भारत की पारी - 159/6
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े. मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. भारत के लिए ऋचा घोष ने 21 रन, कनिका आहूजा ने 15 रन और पूजा वस्त्राकर ने 11 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों के साथ 52 रनों की अर्धशतकी पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

Last Updated : Dec 7, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details