दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDW vs BANW : भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 114 के स्कोर पर रोक दिया, फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.

indian womens cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Published : Jul 9, 2023, 5:46 PM IST

ढाका : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बांग्लादेश के दौरे की शानदार शुरुआत की है. रविवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने अब 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम पूरे मैच में मेजबान टीम पर भारी दिखी और एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद दिया. भारत के लिए इस मैच की हीरो रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, जो अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद रहीं.

भारत ने ऐसे जीता मैच
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए बांग्लादेश की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 114 रन के स्कोर पर रोक दिया. भारत के लिए पूजा वस्त्राकर, मीनू मणि और शैफाली वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया. वहीं भारतीय टीम ने शानदार फिल्डिंग करते हुए बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों को रन आउट भी किया. फिर 115 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया.

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
शानदार फॉर्म में चल रहीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपने करियर का 11वां टी20 अर्धशतक बनाया. हरमन ने 35 गेंदों में नाबाद 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच मंगलवार, 11 जुलाई को ढाका में खेला जायेगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details