भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, घर में जीती पहली सीरीज - भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला
भारतीय क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में अब टीम इंडिया को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत हैं. इंडिया के लिए मंधाना और ऋचा बल्लेबाजी कर रहीं हैं.
नई दिल्ली:भारतीय महिला टीम और ऑस्टेलिया की महिला टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया ने पहली पारी में 406 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर सिमट गई. इसके बाद मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया से मिला है. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य का पीछा 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया. भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर ये अपने घर में पहली टेस्ट जीत हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 219/10 : इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 219 रन ही बना पाई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए तालिया मैकग्राथ ने 58 रन, एलिसा हीली 38 रन और बैथ मूनी ने 40 रन बनाए तो वहीं, भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट चटकाए.
भारत की पहली पारी - 406/10 : भारत की टीम पहली पारी में 406 रन बनाए. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 74 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 रन, दीप्ति शर्मा ने 78 रन और ऋचा घोष ने 52 रनों की पारी खेली. इनके अलावा पूजा वस्त्रकर ने 47 और शेफाली वर्मा ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी - 261/10 : ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 261 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत को केवल जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य दे पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में तालिया मैकग्राथ ने सबसे ज्याद 73 रनों की पारी खेली. एलिस पैरी 45, बेथ मूनी 33 रन बना पाईं. भारत के लिए स्नेहा राणा ने 4 विकेट हासिक किए.
भारत की दूसरी पारी - 75/2 :भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना आईं. शेफाली 4 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद भारत को दूसरा झटका ऋचा घोष के रूप में लगा. वो 13 रन बनाकर आउट हो गईं. इस समय मंधाना ने नाबाद 38 रन और जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी.