मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरा टी20I मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले मैच में 9 विकेट से मिली शानदार जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. पिछले मैच की स्टार रहीं तेज गेंदबाज तितास साधु से फैंस को एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हीली ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ओस के कारण पहले मैच में बचाव करना कठिन था. आज रात गेंद से अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण होगा. यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें, हम बस अच्छा खेलना चाहते है. प्लेइंग-11 में 1 बदलाव है. ब्राउन के स्थान पर किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया है.
वहीं, टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह विकेट पिछले वाले से बेहतर है. पहले बल्लेबाजी करने से अच्छा स्कोर बनाने का अच्छा मौका मिलेगा. आखिरी मैच में शैफाली और स्मृति ने अच्छा खेला. उन्होंने हमें यह बताया कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है और हम किन क्षेत्रों को निशाना बना सकते हैं, यह अभी भी मेरे दिमाग में है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11