दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम वनडे और टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार - टी20 में भारत चौथे स्थान पर

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम आईसीसी के द्वारा जारी किए रैंकिंग के सालाना अपडेट में चौथे स्थान पर कायम है. ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है.

ICC womens Ranking  India fourth place in ODI  India fourth place in T20  Indian womens team  भारतीय महिला टीम  आईसीसी महिला रैंकिंग  वनडे में चौथे स्थान पर भारत  टी20 में भारत चौथे स्थान पर  भारतीय महिला टीम
team india

By

Published : Oct 1, 2022, 5:29 PM IST

दुबई: भारतीय महिला टीम शनिवार को जारी सालाना अपडेट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महिलाओं की वनडे और टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है. भारत ने वनडे रैंकिंग में एक अंक हासिल किया और उसके अब कुल 104 अंक हो गए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर मेडल विजेता हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टी20 में चार अंक का फायदा हुआ और उसके अब कुल 266 अंक हैं.

सालाना अपडेट के बाद 2018-19 के परिणामों को हटा दिया गया है जबकि 2019-20 और 2020-21 के परिणामों का महत्व 50 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह से 2021-22 के मैचों को आकलन करते समय शत प्रतिशत महत्व दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड अंतर के साथ वनडे में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि टी20 टीम रैंकिंग में भी उसने अपनी बढ़त बढाई है.

राष्ट्रमंडल खेल और विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त 48 से 51 रेटिंग अंक कर दी है, जो कि खेल के किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय पुरुष या महिला टीम की सबसे बड़ी बढ़त है. टी20 रैंकिंग में उसने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 14 से 18 रेटिंग अंक कर दी है.

यह भी पढ़ें:आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव

वनडे रैकिंग में टीमों की स्थिति में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग अंक के फायदे के साथ अपने कुल रेटिंग अंकों की संख्या 170 पर पहुंचा दी है. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (119), इंग्लैंड (116), भारत (104) और न्यूजीलैंड (101) का नंबर आता है. टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 299 रेटिंग अंक हैं. उसके बाद इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नंबर आता है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details