चेस्टर ली स्ट्रीट:मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत और काउंटी एकादश के बीच गुरुवार को यहां ड्रा छूटे तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में पिच पर कुछ उपयोगी समय बिताया.
भारत ने पहली पारी में 91 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से काउंटी एकादश के सामने जीत के लिए 284 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. जब दोनों टीमों ने मैच ड्रॉ करने पर सहमति जताई तब काउंटी एकादश ने 15.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए थे.
चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में केवल 21 रन बना पाए थे और इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें दूसरी पारी में अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिये भेजा. शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण बाहर होने से अग्रवाल का पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना तय है.
अग्रवाल ने 81 गेंदों पर 47 और पुजारा ने 58 गेंदों पर 38 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. विहारी ने भी 105 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाकर मध्यक्रम में जगह मिलने की उम्मीद कायम रखी.
ये भी पढें- Tokyo Olympic 2020 Day 1: अच्छी शुरुआत के बावजूद दीपिका कुमारी ने हासिल किया 9वां स्थान