अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कैपटाउन पहुंची भारतीय टीम, 3 जनवरी से होगा मैच - भारतीय टीम कैपटाउन पहुंची
भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम कैपटाउन पहुंच चुकी है. अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे है. पढ़ें पूरी खबर....
कैपटाउन :भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन जनवरी से दूसरा और सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. यह मैच कैपटाउन में होगा. इसके लिए भारतीय टीम कैपटाउन पहुंच चुकी है. उसके बाद भारतीय टीम न्यूलैंड क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास करेगी. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
अफ्रीका की टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम पारी और 32 रन से हारी थी. पहले मैच में के एल राहुल के शतक और दूसरी पारी में कोहली के अर्धशतक को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया था.
दूसरे टेस्ट में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा इस टेस्ट को जीतकर सीरीज मे एक-एक से बराबरी करने का होगा. अगर यह टेस्ट मैच बिना किसी परिणाम के ड्रॉ भी हो जाता है तो सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम हो जाएगी. पहले मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आवेश खान को स्क्वाड में शामिल किया गया है. और भारतीय टीम ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को भी मौका दे सकती है. भारतीय टीम के पास प्रसिद्द कृष्णा की जगह मुकेश कुमार का भी विकल्प है.
पहले मैच में अगर गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 26.4 ओवर में 2.59 की इकोनॉमी से 69 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं मोहम्मद सिराज 2, शार्दुल ठाकुर 1, प्रसिद्ध कृष्णा 1, रविचंद्रन अश्विन 1 विकेट हासिल कर पाए थे.