नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार (8 जुलाई) को यूएई में होने वाले Asia Cup 2022 टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम में वापसी की है.
बता दें, राहुल को टीम का उप कप्तान चुना गया है. जबकि सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में एशिया कप स्क्वॉड में नामित किया गया है. तेज गेंदबाज बुमराह पीठ की चोट की वजह से अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी एशिया कप स्क्वॉड से बाहर रखा गया है.
भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन रही है. इसके अलावा टीम तीन बार फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. दूसरे स्थान पर श्रीलंका है. श्रीलंकाई टीम पांच बार चैंपियन बनी है और छह बार रनर अप रही है. पाकिस्तान की टीम ने दो बार यह खिताब जीता है. टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला लेने का मौका मिल गया है. भारतीय टीम 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान का सामना करेगी.
यह भी पढ़ें:'भारतीय टीम की फुल-टाइम कप्तानी मिली तो...' इस बात पर जानें क्या कहा पांड्या ने