दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2022: टीम इंडिया का एलान, राहुल-विराट की वापसी, बुमराह बाहर - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और उपकप्तान के रूप में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है. वेस्टइंडीज दौरे पर आराम लेने वाले विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वहीं, स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं.

Asia Cup 2022  Team India  Asia Cup Team India  Rohit Sharma  Virat Kohli  Kl Rahul  R Ashwin  Sports News  Cricket News  jasprit bumrah out  kl rahul and virat kohli return
Asia Cup 2022 Team India Asia Cup Team India Rohit Sharma Virat Kohli Kl Rahul R Ashwin Sports News Cricket News jasprit bumrah out kl rahul and virat kohli return

By

Published : Aug 8, 2022, 10:36 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार (8 जुलाई) को यूएई में होने वाले Asia Cup 2022 टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम में वापसी की है.

बता दें, राहुल को टीम का उप कप्तान चुना गया है. जबकि सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में एशिया कप स्क्वॉड में नामित किया गया है. तेज गेंदबाज बुमराह पीठ की चोट की वजह से अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी एशिया कप स्क्वॉड से बाहर रखा गया है.

भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन रही है. इसके अलावा टीम तीन बार फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. दूसरे स्थान पर श्रीलंका है. श्रीलंकाई टीम पांच बार चैंपियन बनी है और छह बार रनर अप रही है. पाकिस्तान की टीम ने दो बार यह खिताब जीता है. टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला लेने का मौका मिल गया है. भारतीय टीम 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान का सामना करेगी.

यह भी पढ़ें:'भारतीय टीम की फुल-टाइम कप्तानी मिली तो...' इस बात पर जानें क्या कहा पांड्या ने

बताते चलें, भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी. बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी. एशिया कप वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है. एशिया कप के क्वॉलीफायर मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होंगे. इसमें UAE, ओमान, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य टीमें उतरेंगी. इनमें से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वॉलीफाई करेगी. मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहले ही जगह मिल चुकी है. अंतिम बार एशिया कप के मुकाबले 2018 में UAE में कराए गए थे.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: हम फाइनल में लगातार गलतियां दोहरा रहे हैं : हरमनप्रीत

इस बार एशिया कप के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. पहले यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था. पहली बार साल 2016 में टी-20 फॉर्मेट में इसका आयोजन कराया गया था, तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां अच्छा है. उसने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार खिताब पर कब्जा किया था.

विराट और राहुल की वापसी

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। अक्षर पटेल, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details