इंदौर : इंदौर में भारत और आॉस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर शानदार जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही विश्वकप 2023 में भारतीय टीम के विश्व कप ट्राफी जीतने की उम्मीदों ने आसमान छू लिया है. भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 104, सूर्यकुमार यादव 72 और केएल राहुल 52 रन की बदौलत भारत ने 399 का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बारिश के खलल के बाद 33 ओवर में 317 बनाने थे, लेकिन कंगारू बल्लेबाज 217 रन पर ढेर हो गए. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 6 अलग-अलग मुकाम हासिल किए.
गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड
शुभमन गिल 104 रन की पारी खेलकर शिखर धवन को पीछे छोड़ा है. गिल ने 35 पारियों में सबसे तेज 6 शतक लगाए हैं. इससे पहले शिखर धवन ने अपने 6 शतक पूरे करने के लिए 46 वनडे पारियां खेली थी. गिल ने साथ ही एक दूसरा कारनामा भी किया है. गिल ने किसी एक साल में पांच वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नाम दर्ज करा लिया है. इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं. शुभमन गिल 24 साल की उम्र में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं. गिल से पहले 24 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर 24 और विराट कोहली के नाम 19 शतक है
सूर्यकुमार यादव ने लगाया तेज अर्धशतक
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में अर्धशतक जमाया है. ऐसा करके वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही भारत ने सीरीज जीतकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय टीम घरेलू मैदान पर 51 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई है, जो अब तक किसी टीम ने ऐसा नहीं किया है.