दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Aus : दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बने 7 रिकॉर्ड, डालें एक नजर

दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की है. कंगारु टीम भारतीय टीम के सामने दोनों मैचों में बेबस नजर आई. इस मैच के बाद कुछ नई उपलब्धियां हासिल हुई हैं.आगे पढ़ें

3000 sixes in international cricket
भारटीय टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 8:53 AM IST

इंदौर : इंदौर में भारत और आॉस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराकर शानदार जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही विश्वकप 2023 में भारतीय टीम के विश्व कप ट्राफी जीतने की उम्मीदों ने आसमान छू लिया है. भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 104, सूर्यकुमार यादव 72 और केएल राहुल 52 रन की बदौलत भारत ने 399 का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बारिश के खलल के बाद 33 ओवर में 317 बनाने थे, लेकिन कंगारू बल्लेबाज 217 रन पर ढेर हो गए. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 6 अलग-अलग मुकाम हासिल किए.

गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड
शुभमन गिल 104 रन की पारी खेलकर शिखर धवन को पीछे छोड़ा है. गिल ने 35 पारियों में सबसे तेज 6 शतक लगाए हैं. इससे पहले शिखर धवन ने अपने 6 शतक पूरे करने के लिए 46 वनडे पारियां खेली थी. गिल ने साथ ही एक दूसरा कारनामा भी किया है. गिल ने किसी एक साल में पांच वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नाम दर्ज करा लिया है. इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं. शुभमन गिल 24 साल की उम्र में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं. गिल से पहले 24 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर 24 और विराट कोहली के नाम 19 शतक है

सूर्यकुमार यादव ने लगाया तेज अर्धशतक
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में अर्धशतक जमाया है. ऐसा करके वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही भारत ने सीरीज जीतकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय टीम घरेलू मैदान पर 51 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई है, जो अब तक किसी टीम ने ऐसा नहीं किया है.

भारतीय टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के
इस मैच में भारत एकदिवसीय क्रिकेट में 30000 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है. भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 286 छक्के रोहित शर्मा ने बनाए है और इस मैच में भारतीय टीम ने 18 छक्के जड़े हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बडा स्कोर
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सर्वाधिक स्कोर को पीछे छोड़ दिया है. भारत ने 399 अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले 2013 में 6 विकेट पर 383 सबसे बडा स्कोर था.

रविचंद्र अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ा
रविचंद्र अश्विन ने इस मैच में अनिल कुंबले को पीछे छोड दिया है. अश्विन भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 144 विकेट लेने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया टीम
रोहित शर्मा (सी), हार्दिक पांड्या (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़े : Ravichandran Ashwin ने 1 ओवर में 2 विकेट झटक वर्ल्ड कप के लिए पेश की मजबूत दावेदारी, जानिए कैसा रहा उनका प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details