नई दिल्ली :इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 1 रन से जीत दर्ज की है. इसके लिए न्यूजीलैंड टीम को दिग्गज क्रिकेटर शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक सहित कई खिलाड़ियों सोशल मीडिया पर ट्वीट करके न्यूजीलैंड टीम की तारीफ की है. कीवी टीम ने सबसे कम अंतर से यह मैच जीतकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच का यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. सबसे खास बात यह है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में फॉलोऑन के बाद जीत हासिल की है.
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर ट्वीट की झड़ लग गई है. न्यूजीलैंड की शानदार परफॉर्मेंस पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन सहित कई खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. जिसमें लिखा गया है कि 'क्रिकेट का टेस्ट फॉर्मेट ही सबसे अच्छा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा है. फॉलोऑन करते हुए न्यूजीलैंड की शानदार जीत'.