नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही एक मुख्य कोच मिलने वाला है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस पद को अमोल मजूमदार और पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार अरोठे से भरने के लिए तैयार है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक दौड़ में ये दोनों खिलाड़ी सबसे आगे हैं. अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने इस पद के रजिस्ट्रेशन कराया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का इंतजार अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज से पहले खत्म हो जाएगा. मुजुमदार और अरोठे पिछले साल रमेश पोवार द्वारा खाली किए गए पद को संभालने की दौड़ में सबसे आगे बनकर उभरे हैं. पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को बर्खास्त किए जाने के बाद से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम स्थायी मुख्य कोच के बिना है. बल्लेबाजी कोच हृषिकेश कानिटकर ने इस साल की शुरुआत में टी20 विश्वकप के लिए अंतरिम आधार पर यह पद संभाला था.