दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाजों का आईसीसी रैंकिंग में बोलबाला, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग - शुभमन गिल

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी की ओर से मिला है. ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है. इसके साथ ही विराट कोहली, शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वनडे रैंकिंग में धमाल मचाया है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 4:38 PM IST

नई दिल्ली:आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों में बाजी मारी है. टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के 1 नहीं बल्कि 3-3 बल्लेबाज मौजूद हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वनडे फॉर्मेट में काफी समय से आग उगल रहा है. इसका फायदा उन्हें वनडे रैंकिंग में भी मिला है. रोहित शर्मा लंबी छलांग लगाकर टॉप 6 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं. रोहित 10 अक्टूबर को नंबर 11 पर मौजूद थे और 18 अक्टूबर को वो नंबर 6 पर पहुंच गए हैं.

रोहित ने बनाए टॉप 10 में जगह
आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को 5 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 11वें नंबर से सीधे 6 नंबर पर आ गए हैं. अब उनके 719 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वो नंबर 6 पर काबिज हैं. रोहित के अलावा टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली भी वनडे रैंकिंग में नंबर 8 पर पहुंच गए हैं. विराट 711 रेटिंग अंकों के साथ 8 नंबर पर संयुक्त रूप से डेविड मलान के साथ मौजूद हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल 818 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बाबर आजम 836 अंकों के साथ दुनियां के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. वनडे गेंदबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में केवल भारत की ओर से कुलदीप यादव शामिल हैं. कुलदीप 641 अंकों के साथ 8वें स्थान पर मौजूद हैं.

वनडे के अलावा टेस्ट में भी रोहित का जलवा
भारतीट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप 10 बल्लेबाज में शामिल हैं. रोहित टेस्ट में 759 अंकों के साथ नंबर 10 पर बने हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज केन विलियमसन हैं जो 883 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं.

ये खबर भी पढ़ें :Virat Kohli की लॉस एंजिल्स ओलंपिक के निदेशक ने की जमकर तारीफ, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लेकर बोली बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details