दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अल्टीमेट टेस्ट के लिए 'द ओवल' में अभ्यास किया शुरू - virat kohli

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अब मात्र 3 दिन शेष हैं. इस अल्टीमेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए अब भारतीय टीम ने द ओवल में अभ्यास शुरू कर दिया है. बता दें कि इसी स्टेडियम में 7-11 जून के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा.

indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम

By

Published : Jun 4, 2023, 7:13 PM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टेस्ट टीम ने रविवार को 'द ओवल' में अपना अभ्यास सत्र शुरू किया. भारत 7 से 11 जून तक बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूटीसी फाइनल में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. बीसीसीआई ने प्रतिष्ठित स्थल पर मैदान पर दौड़ते हुए खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की. बीसीसीआई ने एक ट्वीट में कहा, 'हैलो फ्रॉम द ओवल'.

बीसीसीआई ने 25 मई को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा था कि भारतीय टीम के सदस्य जैसे अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सहायक स्टाफ सदस्यों ने अरुंडेल शहर के सुरम्य अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में अभ्यास शुरू कर दिया है. 29 मई को, बीसीसीआई ने करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन की तस्वीरें साझा कीं, जो अरुंडेल में सहायक स्टाफ के सदस्यों के साथ अभ्यास और बातचीत में लगे हुए थे.

कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और रिजर्व खिलाड़ी मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 30 मई से अभ्यास सत्र में शामिल हुए. वहीं रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे अहमदाबाद में आईपीएल के फाइनल में खेलने के बाद 1 जून को टीम से जुड़े जबकि मोहम्मद शमी 2 जून को अभ्यास में शामिल हुए. भारत को डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल में साउथम्प्टन में रोज बाउल में कोहली के नेतृत्व में खेलते हुए केन विलियमसन की न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिससे उसे उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा था.

रोहित पहली बार विदेशी धरती पर टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, भारत ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी उपस्थिति के माध्यम से एक कदम आगे जाने का लक्ष्य रखेगा, जो जून में पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. फाइनल डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण के अंत को चिह्नित करेगा, जिसे 2019 में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में मैचों का महत्व बढ़ाने के लिए पेश किया गया था. डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेताओं को 1.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि मिलेगी जबकि हारने वाले को 800,000 डॉलर मिलेंगे.

15 सदस्यीय भारतीय टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव

रिजर्व खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

WTC फाइनल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ तेज गेंदबाज टीम से हुआ बाहर

WTC Final में रहाणे के लिए होगी करो या मरो जैसी स्थिति, हर हाल में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details